
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। धार्मिक आस्था और भक्ति के रंग में रंगा खोरालाडखानी का कदम डूंगरी स्थित श्री लावाराम जी महाराज धाम इस बार एक भव्य आयोजन का साक्षी बना। गुरुवार, 4 सितम्बर 2025 को यहां भव्य सत्संग, विशाल मेला और महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
इस वर्ष का यह आयोजन विशेष रूप से गौ माता को समर्पित रहा। आयोजक समिति के अनुसार, कार्यक्रम में दूर-दराज़ से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटें और आध्यात्मिक वातावरण में भक्ति रस का आनंद उठाएं।
प्रसिद्ध भजन गायक ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रकाश दास जी महाराज की भव्य भजन संध्या रही। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस भजन कार्यक्रम में भक्ति के रंग में डूबे भक्तजन झूम उठें।
सजा मेला, हुए धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन
आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। मेले में धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों की धूम रही, वहीं महाप्रसादी में भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाएं।
पीटीआई भूरा मल जाट ने बताया कि इस पावन अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए और प्रसाद का लाभ लिया। मेले में भक्तिरस का अद्भुत वातावरण उस समय बना जब प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश दास जी महाराज ने अपनी भव्य भजन प्रस्तुति दी। उनके सुरों और भक्ति से सरोबार भजनों ने पूरे पंडाल में श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना दिया। गाँव के वरिष्ठजनों और युवाओं ने भी आयोजन में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने इसे आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर और अविस्मरणीय अनुभव बताया।