जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)।सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट ने सूफ़ी जाबिर हुसैन को, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन मध्य प्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष, सय्यद आबिद अली चिश्ती सज्जादा नशीन दरगाह शेख सय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह अमरसर जयपुर को सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान इकाई प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी सय्यद सलीम इसहाक क़ाज़ी साहब को प्रदेश महासचिव राजस्थान, सूफ़ी अफजाल शाह साबरी दिलदार शाह, व सूफ़ी शबाब अहमद को प्रदेश सचिव दिल्ली, शाहिद अल्वी ज़िला अध्यक्ष न्यू शाहदरा दिल्ली, अबरार उल हक साहब को जम्मू कश्मीर राज्य के डोडा जिला का ज़िला अध्यक्ष, फैयाज साबरी को ज़िला अध्यक्ष गाजियाबाद तथा सूफ़ी मोहम्मद सलीम हुसैन को ज़िला अध्यक्ष मुरादाबाद के पद पर मनोनीत किया है। सय्यद आबिद अली चिश्ती को सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान इकाई प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कस्बे में खुशी की लहर फ़ेल गई है।