वैज्ञानिक शुभांगनी शर्मा को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के तैंतीसवें दीक्षान्त समारोह में मनोहरपुर की मेधावी वैज्ञानिक शुभांगनी शर्मा को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।
उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने की जबकि मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे।
शुभांगनी शर्मा को उनके विषय वनस्पति शास्त्र में “मूंगफली में जलभराव के प्रति जैव रासायनिक तथा कार्यिकीय प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण” अध्ययन पर पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। शुभांगनी शर्मा वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने यह अध्ययन अपने निदेशक डॉ. विनीत सोनी के निर्देशन में पूर्ण किया। यह जानकारी मशहूर कवि कैलाश मनहर ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *