
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान हज ट्रेनर्स रिलिफ फाऊंडेशन के द्वारा दूसरा हज आवेदन कैम्प 27 जुलाई को मुस्लिम मुसाफिर खाना एमडी रोड पर लगाया जाएगा।
हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने इस कैम्प का संयोजक हाजी मोहम्मद अशफाक नक़वी व सह संयोजक हाजी मोहम्मद साबिर को नियुक्त किया है सभी हज यात्रि जो हज 2026 पर जाने के इच्छुक है वो सभी 27 जूलाई 2025 इतवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना एम डी रोड आकर इस कैम्प में अपना हज आवेदन कर सकते हैं।
यह कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया जायेगा। ऑनलाइन हज आवेदन के लिए अपने साथ यह आवश्यक दस्तावेज लेकर आना है। पासपोर्ट, जिसकी वैलिडिटी 31.12.2026 तक हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो (सफेद बेक ग्राऊंड), बैंक पासबुक/कैंसिल चैक, ब्लड ग्रुप,नामिनी