
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, मनोहरपुर में रविवार को JET-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उन 70 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान हुआ, जिनका चयन प्रदेश के प्रतिष्ठित गवर्नमेंट एग्रीकल्चर कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में हुआ है।
संस्थान निदेशक जितेंद्र कपूरिया ने बताया कि इस वर्ष के परिणामों में विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। तनिशा मीणा ने 8वीं रैंक, नीतू यादव ने 25वीं रैंक, विकास नैनावत ने 32वीं रैंक, ट्विंकल गुर्जर ने 70वीं रैंक, दीपेश वर्मा ने 80वीं रैंक, कोमल मीणा ने 97वीं रैंक और मनीषा मीणा ने 100वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
उन्होंने गर्व से बताया कि पिछले 10 वर्षों में संस्थान ने सैकड़ों विद्यार्थियों को सरकारी कृषि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाकर सफलता के स्वर्णिम 10 वर्ष पूरे किए हैं। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का भी आयोजन हुआ, जिसने सभी को नई ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि व अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें —
मनोज मीणा (डिप्टी डायरेक्टर – एग्रीकल्चर), विक्रम कपूरिया (असिस्टेंट डायरेक्टर – हॉर्टिकल्चर), कैलाश यादव (कॉलेज प्रोफेसर), साधुराम जाट (एसडीएम), बंशीधर पलसानिया (एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर), दीपसिंह चौधरी (असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर), हरि कपूरिया (बैंक मैनेजर), महावीर यादव (व्याख्याता), महेश यादव (वरिष्ठ अध्यापक), मुकेश यादव (वरिष्ठ अध्यापक), बोदूराम जाट (अध्यापक), देवकरण मीणा (रेलवे) सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे।
समारोह में अतिथियों ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट को क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा का मजबूत स्तंभ बताया।