


अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है – पृथ्वीराज
www.daylifenews.in
जयपुर। हर नागरिक का अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। हम हमारी समस्याओं के लिए खुद ही ज़िम्मेदार होते है।
जब संवैधानिक मूल्य कमजोर होने लगे तो उसके लिए आवाज उठायें।” उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा 77 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश व केन्द्रीय विश्वविद्यालय अजमेर के लोकपाल पृथ्वीराज ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि समाज के शिक्षित वर्ग को संविधान की मूल भावना पर निरन्तर कार्य करना चाहिये।
इससे पूर्व समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि पृथ्वीराज ने अन्य अतिथि व पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ समर्पण प्रार्थना से की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री रामवतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि “ लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का जागरूक, संवेदनशील व कर्तव्यनिष्ठ होना जरूरी है ।”
समारोह के मुख्य वक्ता लेखक व शिक्षाविद श्री दीपक महान ने कहा कि “ हमें संविधान द्वारा मिली ताकत को पहचानना चाहिए । जो ग़लत दिख रहा है उसकी साहस के साथ आवाज़ उठाये । अपने मौलिक अधिकारों को जानें । यदि सरकार कहीं ग़लत कर रही है तो भी बिना डरे खुलकर विरोध करें ।”
उन्होंने कहा कि “अपने आस पास नफरत का माहौल न बनने दे । आपस में प्रेमपूर्ण व्यवहार करें।”
कार्यक्रम में हमेशा की तरह संस्था की परिचयात्मक फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। रमेश कुमार, श्रीमती रेखा चावला व सी एल वर्मा द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
विशिष्ट अतिथि राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के निदेशक हीरेन्द्र शर्मा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर राधाकिशन बैरवा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईआरएस व नगर निगम भरतपुर के पूर्व महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि “भारतीय संविधान करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधता है ।यह हमें समानता व न्याय का मार्ग दिखाता है ।संविधान केवल सरकार के लिए नहीं बल्कि हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक है ।”
समारोह व विचार गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज कुमार बामनिया (एसोसिएट प्रोफेसर सवाई मानसिंह चिकित्सालय , यूरोलॉजी विभाग), भंवर लाल बुनकर (सेवानिवृत्त, उप आंचलिक प्रबंधक DZM, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था), मदन लाल वर्मा (भवन निर्माता , प्रोपराइटर कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी),श्रीमती के. डी. बैरवा (समाज सेविका व मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था), सुरेश डिकोलिया (Director, Swiss Decore Private Limited), सुरेश निकोचिया (Director, Airiffic Solutions Pvt. Ltd.), श्रीकिशन जोनवाल (भवन निर्माता, के.के. कन्स्ट्रक्शन्स व मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था), जगदीश प्रसाद बैरवा ( जे पी कन्स्ट्रक्शन्स कम्पनी ), श्रीमती रेखा चावला (सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर, राजकीय महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट, जयपुर) व श्रीमती मंजू मोहिल (लेखिका एवं सलाहकार, मानसिक जागरूकता) भी उपस्थित रही। मंच संचालन एडवोकेट बी. डी. बैरवा ने किया।
कार्यक्रम में संस्था सदस्यों के अलावा अनेक गणमान्य व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने प्रमुखता से भाग लिया।