
नाराज लोगों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंच कर किया विरोध प्रदर्शन
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचिवाडा वार्ड नंबर 7 काली तली में करीब 2 वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण उन्हें अपने दैनिक जीवन में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे पानी की समस्या के समाधान के लिए सरकार से मदद की उम्मीद करते हैं।
इस दौरान विधायक मनीष यादव ने बताया कि वे तोपचीवाड़ा में पानी की समस्या के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करेंगे।पानी की गंभीर समस्या को लेकर नाराज इकराम खान, शाहिद खान ,इरफान खान,पार्षद नफीस बानो, मदीना बानो, नसरीन बानो ,शहनाज,कल्लो, नजमा ,सरदार खान आदि अधिशाषी अभियंता कार्यालय शाहपुरा पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने पानी की गंभीर समस्या का समाधान करने व पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन को हटाने की भी मांग की है।
इस दौरान पार्षद नफीसा बानो ने बताया कि तोपचिवाडा वार्ड नंबर 7 काली तली में चांदोलियो के मकान से नीचे वाली मस्जिद तक पानी नहीं आने की गंभीर समस्या बनी रहती हैं। और करीब 50 मकान में पानी की सप्लाई बिल्कुल भी नहीं हो पा रही है यह समस्या करीब 2 साल से चल रही है।जिससे नाराज लोग शाहपुरा अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर उन्होंने ऊपर वाली खारे पानी की पाइपलाइन से जुड़वाने की मांग व अवैध कनेक्शन हटाने की मांग की है।
इससे पूर्व नाराज लोग मनोहरपुर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर अधिकारियों व कर्मचारियों मनोहरपुर कार्यालय से नदारद मिले।
जहां उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान हाजी सरदार खान ने बताया कि तोपचिवाडा के वार्ड नंबर 7 नफीसा बानो मकान व मदरसा से लेकर सलीम चक्की वाले के मकान तक खारे पानी की पाइप लाइन जोड़ी जाएगी जाएगी।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता ने नाराज लोगो को शांत करवाया और 9 मार्च रविवार को ही खारे पानी की पाइप लाइन से जुड़वाने का आश्वासन दिया।
जिससे लोगो को लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या से निजात मिल पाएगी।