विधवा बहन को स्वरोजगार के अंतर्गत दी सिलाई पीको मशीन

स्वरोजगार के अंतर्गत सिलाई और पार्लर कोर्स चलाए जा रहे है
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा ज्ञानसरोवर स्कूल पिपराली रोड में एक जरूरमंद परिवार को स्वरोजगार के अंतर्गत सिलाई पीको मशीन दी गई। संस्था एडमिन ने बताया कि संस्था द्वारा ज्ञान सरोवर स्कूल में सिलाई के डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे है इसके अलावा नवलगढ़ रोड पे पार्लर का कोर्स भी संचालित है जिस में महिलाए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है संस्था अभी तक 480 पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचा चुकी है संस्था पीड़ित परिवार की पहचान गुप्त रखने का प्रयास करती है । संस्था को अभी तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं है जितना भी मदद की जाती है वो सोशल मीडिया सहयोगियों से जुटाई जाती है। पीड़ित परिवार द्वारा मशीन प्राप्त करके संस्था का आभार व्यक्त किया गया। इस मदद में ज्ञान सरोवर स्कूल की कोऑर्डिनेटर ज्योति सैनी शिक्षिका महिमा राठौड़ सुमन सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *