www.daylifenews.in
जयपुर। कल शाम जुमेरात 29 रजब 1446 मुताबिक 30 जनवरी 2025 को माह शाबान का चांद नजर आया
आज बरोज़ जुमा 01 शाबान 1446 मुताबिक 31 जनवरी 2025 होगी। यह जानकारी काजी खालिद उस्मानी, चीफ काजी राजस्थान, कन्वेनर सेंट्रल हिलाल कमेटी राजस्थान जयपुर ने देते हुए बताया की जुमे को शाबान माह की पहली तारीख होगी।