शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने लगाये सरकार पर गंभीर आरोप

बजट भाषण पर वाद-विवाद के दौरान गरजे विधायक
विधायक ने कहां कि सरकार ने वित्तीय स्वीकृत कार्यों की भी दुबारा कर दी घोषणा
www.daylifenews.in
जयपुर/शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने बजट भाषण 2025-26 पर वाद-विवाद के दौरान सरकार पर लगायें गंभीर आरोप।
विधायक ने कहां कि प्रदेश सरकार ने अपनें बजट भाषण में 1098.97 करोड रूपयें की 25 सडकें जिनकी प्रषासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 3 जनवरी 2025 को जारी हो चुकी है, और इनकी एनआइटी भी जारी हो चुकी है की थोथी घोषणा कर प्रदेश की जनता को गुमराह करनें का काम किया है। विधायक ने कहां कि बजट में शाहपुरा क्षेत्र की बीलवाडी (mdr 248 ।) से ठोढसर (sh 57) वाया राडावास सडक शाहपुरा-चौमू (MDR 188) जिसकी लम्बाई 38.5 किमी व लागत 35 करोड रूपयें है जिसकी सीआरआईएफ से प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति दिनांक 3 जनवरी को सावर्जनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार ने जारी कर दी है जिसकी NIT भी 10 फरवरी को जारी हो चुकी है, फिर भी सरकार ने श्रेय लेने तथा आंकडों बढानें के चक्कर के घोषणा कर दी है। विधायक ने कहां कि सरकार ने बजट की पवित्रता को भी लज्जित किया है। विधायक ने कहां कि मेरे क्षेत्र में पानी की विकट समस्या होने के बावजूद ईआरसीपी में नही जोडा गया। जिसे पूरक बजट में जोड़ा जाये।
विधायक ने कहां कि पिछलें बजट में 7 करोड पौधें लगानें व पालनें का लक्ष्य रखा, परन्तु धरातल पर एक पौधा नही है। हकीकत ये है कि सार संभाल तार बाउंड्री और ट्री गार्ड व पानी के अभाव में भाजपा का वृक्षारोपण महाभियान केवल सेल्फी तक सिमट के रह गया। साथ ही विधायक ने कहां कि विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करनें वाले किसान व पशुपालकों की सब्जियों व दुग्ध पर सरकार ने एमएसपी निर्धारित नही की। तथा मेरे क्षेत्र के 3123 किसानों का वर्ष 2022-23 का रबी का फसल का मुआवजा सरकार ने आज तक नही दिया। वही विधायक ने कहां कि प्रदेश सरकार मौत के कुआं पर आज तक गंभीर नही है। प्रदेश के शिक्षा के सबसें बडें निदेशालय के पास बीकानेर में मौत के कुंए में गिरनं से 03 बच्चियों की मौत हो गई परन्तु प्रशासन मौन है। आज भी मौत के कुए खुले पडें है। विधायक ने कहां कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। दलितों के साथ आये दिन अत्याचार हो रहे हैं। दलितों को घोडी से उतार लिया जाता है। विधायक ने कहां कि सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में किसान सम्मान निधि की राशि 12 हजार रूपयें करनें की घोषणा की थी जबकि अभी तक 9 हजार ही की है।
साथ ही विधायक ने कहां कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वृद्वजनों, विकलांगों, एकलनारी, विधवा पात्र सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी के लिए राजस्थान मिनिमन गारंटी एक्ट में सामाजिक सुरक्षा पेश्ांन में प्रति वर्ष 15 प्रतिशत बढोतरी का प्रावधान किया था परन्तु भाजपा सरकार ने उसकों भी कम कर पेंशन की राशि 1323 की जगह 1250 ही की है। साथ ही पशु चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति नही हो रही है। तथा भाजपा ने अपनें जनघोषणा पत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मासिक वेतन 13 हजार, आंगनबाडी सहायिका का 6500 व आशा सहयोगिनी का 6000 का वादा किया था परन्तु सरकार आनें के बाद इन सभी घोषणाओं को भूल गये। साथ ही पिछली सरकार के बढायें हुए आगामी वेतन का 5 प्रतिशत कम कर दिया।
विधायक ने कहा कि रुपया लगातार गिरता ना रहा है तथा पैट्रॉल डीज़ल की क़ीमते आशामान छू रही है, जिन पर बजट में कोई राहत नहीं है।
वही विधायक ने कहां कि बजट मे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के शाहपुरा व मनोहरपुर निकाय में सीवरेज , मनोहरपुर व खेजरोली में सह-शिक्षा महाविधालय, खेजरोली को नगरपालिका में क्रमोन्नत करनें, मनोहरपुर, अमरसर, खेजरोली उपतहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत करनें, क्षेत्र के अस्पतालों को क्रमोन्नत करनें के की अनदेखी की गई है। विधायक ने कहां कि मेरी क्षेत्र की इन मांगों को पूरक बजट में शामिल किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *