


जीतने पर हर्ष के समाचार। एथलेटिक चैंपियनशिप में 22 देशों ने भाग लिया
www.daylifenews.in
चेन्नई। चेन्नई में आयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में 22 प्रतिभागी देशों के बीच शम्मी अहलावत ने 400 मीटर बाई 4 रिले रेस में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा। 23वीं एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक चेन्नई में आयोजित की गई। शम्मी अहलावत का कांस्य पदक जितने पर इनको बधाइयां, शुभकामनाएं देने वालों का ताँता लगा रहा। वहीँ इनका जीतना हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात है। इनका एथलेटिक के लिए समर्पण, अनुशासन और जुझारूपन वाकई एक चैंपियन के सार को दर्शाता है।

Very special moments Canara bank manager & Team, Shree Shyam Public school director, principal, teachers & students celebrated my this achievement in Masters Asian Atheletic Championship ‘ jai Hind Jai Bharat’