
पशुपालन विभाग में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक वंदन और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम
www.daylifenews.in
जयपुर। ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पशुपालन विभाग में देशभक्ति और गर्व की भावना से ओतप्रोत वंदे मातरम का सामूहिक वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी एवं कार्मिकों ने ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन कर राष्ट्रमाता भारत के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त किया। इस सामूहिक गायन में दस्तावेज सत्यापन के लिए आए पशुधन निरीक्षक अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया। लगभग 300 लोगों ने राष्ट्रगीत के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करते हुए सामूहिक गायन किया ओर देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर विभाग के निदेशक डॉ आनंद सेजरा ने कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्तों के लिए प्रेरणा का प्रमुख स्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि यह गीत केवल एक रचना नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान किया कि वे इस भावना को अपने कार्य और जीवन में भी आत्मसात करें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्मिकों ने स्वदेशी संकल्प के तहत अपने जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।