
www.daylifenews.in
मुंबई। भारत में सीमेंट के अग्रणी उत्पादकों में से एक श्री सीमेंट लिमिटेड ने घोषणा की है कि इसकी खुशखेड़ा (केकेजीयू) ग्राइंडिंग युनिट को राजस्थान एनर्जी कन्ज़र्वेशन अवॉर्ड्स 2026 में सीमेंट सेक्टर में ऊर्जा की न्यूनतम खपत के लिए पहले पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन राजस्थान रीन्युएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जयपुर के विधान सभा ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर हीरा लाल नागर, राज्य के माननीय ऊर्जा मंत्री और अजिताभ शर्मा, आईएएस, एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी, ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार मौजूद रहे। केकेजीयू ग्राइंडिंग युनिट की ओर से यह पुरस्कार संजय सिंह, हैड एनर्जी मैनेजमेन्ट, कॉर्पोरेट ऑफिस गुड़गांव और अभिषेक रंजन, हैड ईएंडआई, केकेजीयू ग्राइंडिंग युनिट ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर सतीश माहेश्वरी, चीफ़ मैनुफैक्चरिंग ऑफिसर, श्री सीमेंट ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि खुशखेड़ा ग्राइंडिंग युनिट को इसकी ऊर्जा दक्षता के लिए सम्मानित यिका गया है। श्री सीमेंट में स्थायित्व और संचालन दक्षता हमारे दृष्टिकोण का अभिन्न हिस्सा हैं। यह सम्मान आधुनिक ऊर्जा प्रबन्धन, सतत अनुकूलन एवं ज़िम्मेदाराना निर्माण प्रथाओं पर हमारे निरंतर फोकस को दर्शाता है। यह उद्योग जगत में बेंचमार्क स्थापित करते हुए प्रभावी एवं स्थायी सीमेंट उत्पादन के लिए हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।’ राजस्थान एनर्जी कन्ज़र्वेशन अवॉर्ड उन संगठनों को दिए जाते हैं जिन्होंने ऊर्जा प्रबन्धन, दक्षता, स्थायित एवं ज़िम्मेदाराना ओद्यौगिक प्रथाओं को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।