
टाटा केमिकल्स
www.daylifenews.in
मिठापुर। टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने मिठापुर में ‘श्री आर प्रभाकर मेमोरियल 25वीं ओपन सौराष्ट्र हाफ मैराथन’ का आयोजन किया। यह दौड़ स्वर्गीय आर. प्रभाकर की याद में और लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें दो तरह की दौड़ शामिल थीं—एक 21.1 किमी की हाफ मैराथन और दूसरी 10 किमी की दौड़। इस कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह मैराथन सुबह 6:00 बजे शुरू हुई। इसमें कुल 519 लोगों ने भाग लिया, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इनमें से 114 लोगों ने हाफ मैराथन (21.1 किमी) और 405 लोगों ने 10 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया।
दौड़ पूरी करने वाले हर खिलाड़ी को एक मेडल और डिजिटल सर्टिफिकेट दिया गया, जिसमें उनके दौड़ने का समय भी लिखा था। यह सम्मान उनकी मेहनत, सेहत के प्रति लगाव और इस सालाना आयोजन में उनके उत्साह को देखते हुए दिया गया। हाफ मैराथन में प्रवीण कश्यप ने 1 घंटा 19 मिनट 34 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान जीता। कर्मचारियों की श्रेणी में, परेश गिरी गोसाई विजेता बने ।महिलाओं की श्रेणी में, संगीता कांबड ने 2:17:18 घंटे में हाफ मैराथन जीतकर पहला स्थान पाया । वहीं 10 किमी की दौड़ में लक्ष्मीबाई हथिया विजेता रहीं। वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में, नवीन भाई खोडियार ने 2:49:36 घंटे में हाफ मैराथन पूरी की। वहीं, कल्पना पंड्या ने 1:46:07 घंटे में 10 किमी की दौड़ पूरी की।