
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्री 1008 श्री किशन दास जी महाराज एवं श्री श्री 108 श्री साधुदास जी महाराज के आशीर्वाद से अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु ऋषिकेश द्वारा आचार्य पीठाधीश्वर श्री छबीले शरण देवाचार्य जी महाराज जोहड़ा धाम की अनुकंपा से स्थान श्री सिद्ध बाबा आश्रम धवली धाम पर 11 मार्च मंगलवार को विशाल मेरा भरेगा।
महामंडलेश्वर श्री सुदामा दास जी महाराज,प्रकाश कपूरिया व महेश कपुरिया ने बताया कि 10 मार्च सोमवार को सुबह 7:15 बजे निशान पदयात्रा खोरा आश्रम से ध्वज यात्रा प्रारंभ होकर धवाली धाम पर पहुंची इस दौरान जगह जगह पर पुष्पवर्षा की गई शर्बत फल नाश्ते आदि की स्टाल लगाकर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया! रात्रि में भजन, सत्संग व कीर्तन हुए।