![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/11/d2db2ff3-png-576x1024.avif)
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। एस जे परफ्यूम त्रिपोलिया बाजार जयपुर में जयपुर नगर निगम महापौर कुसुम यादव ने एस, जी परफ्यूम का फीता काटकर किया गया प्रोपराइटर योगेश शर्मा कुसुम यादव को माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय कौशिक अमरचंद गुर्जर कैलाश कुमावत आदि ने महापौर का अभिनंदन करते हुए शोरूम की प्रशंसा की और त्रिपोलिया बाजार व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दी गई।