
www.daylifenews.in
जयपुर। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा सरकार लोगो के स्वास्थ्य के प्रति असंवेदनशील है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ICU में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में कई मरीज गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।
इस भीषण त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधायक मनीष यादव ने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही और स्वास्थ्य तंत्र की दुर्दशा का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जहाँ आमजन इलाज की आस लेकर अस्पतालों का रुख करता है, वहीं सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी ने जनजीवन को संकट में डाल दिया है।
विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएँ इस बात का प्रतीक हैं कि सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा के दावे सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित हैं। इससे पहले भी एसएमएस अस्पताल में ग़लत ब्लड चढ़ाने से कई लोगो की मौतें हो चुकी है तथा हाल ही अमानक क्वालिटी की कफ सीरप से कई बच्चो की मौत हो गई परंतु पर्ची सरकार स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह है। सरकार जाँच के नाम पर हर बार खानापूर्ति कर दोषियों का बचाव करती है।
विधायक यादव ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस भीषण त्रासदी की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और सभी स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था में तत्काल सुधार सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति देने की कामना की। साथ ही, हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की।