सीकर में होगा पहली बार सोशल मीडिया किरण ग्लोरी अवॉर्ड

जाफर खान/साधना सेठी सीकर
www.daylifenews.in
मनोहरपुर/सीकर। सीकर में 9 अप्रैल को पहली बार किरण ग्लोरी अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा । इस शो की आयोजक सीकर की influencer किरण चौधरी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्वेश्य इंडिया के सारे सोशल मीडिया इनफ्लंसर क्रिएटर्स को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जिस से वो मीडिया से निकलकर आम लोगों के बीच में आए। क्योंकि सोशल मीडिया पे भी क्रिएटर को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है तो वो भी सम्मान के अधिकारी है इस तरह का प्रोग्राम राजस्थान में पहला होगा जितने भी क्रिएटर्स आयेगे उनको स्टेज दिया जाएगा वो अपनी कुछ मिनिट की परफॉर्मेस दे सकते है। इस में सहयोगकर्ता सीकर से ड्रीम जोन तनिष्का मेकओवर सुमन ब्यूटीपार्लर रहेंगे कार्यक्रम के उद्घोषक आर जे इमरान रहेंगे इस पोस्टर विमोचन में करिश्मा शर्मा नीलम शेखावत पूजा सोनी सुधा सोनी मीनू शेखावत मंजू ओम कंवर सुमन कंवर पायल कंवर सोनू कंवर रूक्मन कंवर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *