
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान (सरकार) और संस्था के संरक्षक ऐडवोकेट असगर खान साहब ने विशेष चर्चा के बाद बताया कि वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के पदाधिकारीयों की सहमति से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी जिसमें से कुछ बिंदुओं पर बिंग द्वारा जल्द अमल किया जाएगा।
बिंग द्वारा जल्द एक डेलिगेशन तैयार करके वक्फ बोर्ड चेयरमैन और वक्फ बोर्ड सी ई ओ से चर्चा की जाएगी।, संस्था की जानिब सेआगामी तारिख को सामूहिक गोठ का आयोजन किया जाएगा।, बिंग की जानिब से राजस्थान में सभी वक्फ संपत्ति का जायजा वक्फ बोर्ड द्वारा लिया जाएगा और सभी वक्फ जायदादो पर हो रही परेशानियों को बोर्ड द्वारा सुलजाया जाएगा। एवं कौम के हालातो पर चर्चा की गई सभी पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। एवं कर्मठ लोगों को जोड़ने का काम करे कौम की भलाई के लिए काम करे अपने स्वार्थ को छोडे 4.वक्फ सम्पति बचाओ बिंग की जानिब से जल्द से जल्द इंडोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मोहम्मद असलम खान रियाज मोहम्मद, प्रदेश महामंत्री वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान ने दी है।