
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। छात्रों के लिए विज्ञान शिक्षा अब किताबों तक सीमित नहीं रहेगी। एनटीपीसी की शानदार पहल के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं.1 (अंग्रेजी माध्यम), मनोहरपुर में फिजिकल साइंस, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के अंतर्गत प्रदान की गई ये आधुनिक विज्ञान किटें अब छात्रों को प्रैक्टिकल विज्ञान से जोड़ने का नया मंच प्रदान करेंगी।
वही बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. महेंद्र पलसानिया, सोशल डेवलपमेंट एंड हेरिटेज एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन के निदेशक डाॅ. शंकरलाल सैनी, इंजीनियर असरार अहमद, इंजीनियर नवीन निसार बारूदगर, समाजसेवी पुष्कर लाल सैनी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. पलसानिया ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध करवाए गए माइक्रोस्कोप, स्लाइड्स, मॉडल, माप-यंत्र और वैज्ञानिक उपकरणों से विद्यार्थी अब स्वयं प्रयोग कर विज्ञान की गहराई समझ सकेंगे। यह पहल बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विश्लेषण क्षमता और समस्या-समाधान कौशल को मजबूत करेगी।
वही शिक्षकों ने बताया कि प्रयोगात्मक सामग्री उपलब्ध होने से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि तेजी से बढ़ी है और उनकी अवधारणात्मक समझ पहले की तुलना में अधिक मजबूत हो रही है। उद्घाटन के दौरान फाउंडेशन के सदस्यों और विज्ञान शिक्षकों ने बच्चों को नए उपकरणों से कई रोचक प्रयोग भी करवाए। बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थी, अभिभावक और स्थानीय समुदाय ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया। फाउंडेशन करेगा नियमित मॉनिटरिंग ऐसे में कर विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विज्ञान किट्स के सुरक्षित, नियमित और दीर्घकालिक उपयोग के लिए फाउंडेशन समय-समय पर मॉनिटरिंग और प्रभाव मूल्यांकन करेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मान किया। वही सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा का यह स्तर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा।