लाल झंडा टैक्सी यूनियन का चक्का जाम कर शाहपुरा पार्क के पास धरना प्रदर्शन

मासिक टोल पास राशि नही घटाने पर सडक से विधानसभा तक करूगा संघर्ष :-विधायक मनीष यादव

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नजदीक मनोहरपुर टोल प्लाजा पर लोकल टैक्सी वाहनों के मासिक पास 150 रूपये से बीस गुणा बढाकर 2940 रूपये बढाने से नाराज लाल झंडा टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों ने यूनियन अध्यक्ष महेश मीणा के नैतृत्व मे बुधवार को शहर के श्री नारायण पार्क के पास दो घंटे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरने की सूचना मिलने पर शाहपुरा विधायक मनीष यादव तुरंत मौके पर पहुच उच्च अधिकारियों से बात कर आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया गया। टैक्सी चालकों ने बताया कि बढी राशि चुकाकर हम टैक्सी की कमाई में बची राशि से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।लगभग 10 साल से लोकल वाहनों का मासिक पास 150 रूपये का ही बनाया जाता रहा है लेकिन अचानक से 1 फरवरी से करीब 20 गुणा वृद्धि करते हुए 2940 रूपये टोल टैक्स मासिक पास कर दिया जो वाहन स्वामी के लिए देना संभव नही है। पिछले दिनों मनोहरपुर टोल पर प्रर्दशन किया गया लेकिन अभी तक बढाई राशि वापस नही ली गई जिससे अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कारवाई नही होने से नाराज लाल झंडा टैक्सी यूनियन के सभी वाहन चालकों ने चक्का जाम कर सुबह 10 बजे नारायण दास पार्क के पास विरोध प्रर्दशन किया।टैक्सी चालकों ने एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजे करते हुए धरने पर बैठ गए। विधायक मनीष यादव ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री लोकल वाहनो को आधार कार्ड दिखाने पर टोल फ्री की बाते करते संसद में बयान देते हैं वहीं कागजों में आदेश जारी कर एक साथ 20 गुणा टोल बढाने के निकाल कर वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है। किसी भी सूरत में टैक्सी चालको के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा राशि घटाने के लिए सडक से लकेर विधानसभा तक संघर्ष करना पडे तो करेगे।
धरने की सूचना पर पहुचे विधायक व थानाधिकारी
गुस्साए चालकों ने NHAI अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और तुरंत राहत की मांग की।प्रदर्शन की सूचना मिलने पर ही शाहपुरा विधायक मनीष यादव,थानाधिकारी सुगन सिंह मौके पर पहुंचे।उन्होंने चालकों को शांत कराते हुए उच्च अधिकारियों एनएचएआई प्रोजेक्टर डायरेक्टर अजय आर्य ,जिला क्लेक्टर जितेंद्र सोनी से वार्ता कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी, मुकेश खुड़ानिया, जितेंद्र शर्मा,पार्षद घनश्याम सैनी, देवेंद्र,विशाल पलसानिया, आलोक,निहाल पलसानिया, मनजीत खटाणा,लोकेश सामोता,धर्मपाल यादव समेत सैकडो टैक्सी चालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *