
www.daylifenews.in
सीकर। सीकर के भवानी निकेतन स्कूल, बाडलवास ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। कबड्डी में तीन छात्रों का राज्य स्तर पर चयन और एथलेटिक्स में बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाले इस क्षेत्र के एकमात्र स्कूल के रूप में, भवानी निकेतन ने अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है। यह उपलब्धि स्कूल के बच्चों के समर्पण, अनुशासन और उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रमाण है। भवानी निकेतन स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी एक मिसाल कायम कर रहा है। हमें गर्व है कि यह स्कूल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्कूल के डायरेक्टर महेश सैनी ने बताया कि छात्र आनंद सिंह और निरंजन सिंह जिला स्तरीय ने गोल्ड मेडल जीत कर अब राज्य स्तरीय पे खेलेंगे। डायरेक्टर विक्रम सिंह मांडोता महेश सैनी एवं स्टाफ द्वारा सभी छात्रों का स्कूल में अभिनन्दन किया गया।