
चौमू की लोहानी कॉलोनी में महफिल ए शमा होगी
www.daylifenews.in
चौमू। चौमू रावण गेट मोहल्ला नागोरियान में सूफी मुंशी बुर्रहान उल्ला का 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 3 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह कुरान ख्वानी से शुरू होगा जोकि 5 अक्टूबर रविवार को कूल व लंगर के साथ विधिवत सम्पन्न होगा!
मोहम्मद फिरोज़ (गद्दीनाशीन) सूफ़ी मुंशी बुरहानउल्ला साहब ने बताया कि 3 अक्टूबर शुक्रवार 2025 को सुबह कुरआन ख़्वानी के साथ मे उर्स का आगाज़ होगा इसी के साथ मे हिन्दू मुस्लिम जायरिनों का आना प्रारम्भ हो जाएगा रात्रि 10 बजे बाद में मिलादुन्नबी कमेटी चौमू के द्वारा मिलाद शरीफ होगी जिसमे खुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही जाएगी।
इसी प्रकार 4 अक्टूबर 2025 शनिवार को चद्दर (दोपहर 2 बजे बाद) फातेहा व रात्रि 10 बजे बाद में राजस्थान की मशहूर कव्वाल पार्टियों में लियाकत रहीस फारूक मौहम्मद हुसैन एंड कव्वाल पार्टी द्वारा सम्पूर्ण रात्री तक बाबा की मान मनुहार की जाएगी। इसी प्रकार 5 अक्टूबर रविवार 2025 को कूल व लंगर के साथ में उर्स का समापन होगा।