

माघ मेला स्नान के समय
www.daylifenews.in
जयपुर। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वेरानंद जी सरस्वती महाराज एवं उनके शिष्यों व अनुयायियों के साथ प्रयाग मेला में हुए अनादर का कर्म घोर निन्दनीय और निर्लज्जतापूर्ण है। इस निन्दनीय कृत्य का बचाव नहीं किया जा सकता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी को चाहिए कि वे तत्काल इस कृत्य की निष्पक्ष जांच कराएं। जैसा कि सुनने में आ रहा है कि वैदिक बटुक ब्राह्मण का शिखा पकड़कर खींचना,पीटना,अपमान करना ये अतिशोकनीय है।में स्तब्ध हूं जबकि योगी जी भी खुद एक सन्यासी हैं उनके जगतगुरु के स्वाभिमान की रक्षा करना चाहिए।समझना चाहिए कि इस तरह के कृत्य से धर्म का भी अपमान होता है।। यह जानकारी सैयद असगर अली,नायब क़ाज़ी, वर्क प्रवक्ता राजस्थान चैप्टर ने दी।