ईरानी और पाइनेपल टी का स्वाद अब गुलाबी नगरी में भी

www.daylifenews.in
जयपुर। गोपालपुरा पुलिया के नीचे इन्वोक नाम से ईरानी चाय के पहले टी सेंटर जाना हुआ। एकदम बेहतरीन और प्रीमियम ईरानी चाय का स्वाद लिया जो एक अलग ही अनुभव देता है। साथ ही यहां मिलती है खास पाइनएप्पल लेमन टी और बन मस्का के रूप में अलग-अलग वेरिएंट। जैसे अमूल बटर मे, मलाई रबड़ी और जैम में बन मस्का। मुंबई में अपने सफलतम रेस्टॉरेंट चलाने के बाद अब उन्होंने जयपुर, गोपालपुरा पुलिया के नीचे स्टूडेंट के बीच जाकर एक नया स्वाद देने का प्रयास शुरू किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन्वोक टी स्टोर पर जो भी प्रॉफिट आएगा उसका एक बड़ा लाभ सामाजिक कार्यों के लिए खर्च होगा जैसे कि गरीब बच्चों की शिक्षा, एड्स एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए और गौ सेवा और पौधारोपण के लिए इनका सहयोग जाएगा। इस जगह जो भी आएगा वह पक्का है कि इनकी बेहतरीन चाय का स्वाद भुला नही पायेगा। पूरे जयपुर में अकेला इनके पास यह यूनिक टेस्ट है। इन्वोके टी रेस्टॉरेंट के संचालक समीर टाक ने कहा कि हमारे उत्पाद में ए ग्रेड की चाय पत्ती, सल्फर फ्री शुगर और उच्च गुणवत्ता वाला दूध उपयोग में लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *