![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/11/WA0043-png.avif)
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। “चिड़िया चोंच भर ले गई नदी न घटिया नीर, दान करे से धर्म बढै कह गए दास कबीर” इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए यहां की पीएम श्री राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय कि शिक्षकों ने कक्षा 5 में पढ़ने वाली छात्रा नेहा सोनी की आंख के जटिल ऑपरेशन के लिए मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सवा लाख रुपए की आर्थिक सहायता उनके परिजनों को दी। प्रिंसिपल टीकमचंद मालाकार ने बताया कि छात्र की आंख पर चोट लगने के कारण इलाज हेतु तत्काल धन की आवश्यकता थी लेकिन जब स्कूल स्टाफ को मालूम हुआ कि परिवार की माली हालत है, ऐसे में तत्काल सभी ने आपसी चर्चा कर इस पुनीत कार्य के लिए धनराशि जुदाई। बताया गया कि यह नन्हीं बच्ची स्कूल की बहुत ही अनुशासित, प्रतिभावान विद्यार्थी है, अतः समस्त शिक्षकों को इससे विशेष स्नेह है और इसी के चलते इस मुहीम को साकार रूप दिया जा सका। प्रधानाचार्य टीकम चन्द मालाकार और उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश जांगिड ने अपने समस्त शिक्षकों को इस अनूठी पहल के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। परिवारजनों के द्वारा स्कूल स्टाफ का हृदय से आभार जताया गया।