![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/10/shelsh-mathur-sambhar-1.jpg)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शीघ्र जारी करेगा टेंडर
शैलेश माथुर
daylifenews.in
सांभरझील। केंद्र व प्रदेश सरकार की और से अमृत योजना अंतर्गत सांभर में पेयजल आपूर्ति हेतु करीब 6 करोड 98 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने के बाद आज कार्य को मूर्त रूप देने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के चीफ इंजीनियर की ओर से तमाम प्रशासनिक औपचारिकता के बाद इसकी टेक्निकल स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं। स्थानीय सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में भी आदेश की प्रति भिजवाई गई है। यानी अब 5 करोड़ 98 लाख के इस बजट में जलाशय निर्माण के अलावा ऊंचे इलाकों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति भी सुचारू रूप से मिल सकेगी, सैकड़ो परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्य के अंतर्गत तमाम पेयजल लाइन को बदला जाएगा जो कई दशकोंं से पेयजल आपूर्ति में बाधा का कारण बनी हुई थी।
टेक्निकल स्वीकृति के बाद पीएचईडी जलाशय निर्माण के लिए भूमि की सुनिश्चितता करेगा हालांकि अभी विधिवत रूप से विभाग को भूमि आवंटन नहीं हुई है। एईएन दयाराम से बात करने पर बताया कि हमारा प्रयास रहेगा हम शीघ्र ही भूमि आवंटन करवा कर टंकी निर्माण हेतु का काम शुरू कर देंगे लेकिन इससे पहले हमें कार्य हेतु निविदा निकाली जाएगी और टेंडर छूटने के बाद टंकी निर्माण व प्रोजेक्ट में शामिल सभी काम तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा और सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को अमृत जल योजना का भी फायदा मिल सकेगा। प्रदेश सरकार की ओर से बजट स्वीकृति हेतु हरु झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वह विभाग के सभी अधिकारियों का पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानियां, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, एडवोकेट दिव्य राजवीर गुर्जर, मुस्तकीम खान, तरुण कुमार उपाध्याय सहित नगर वासियों ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है।