धोखाधड़ी व बेईमानी से डीजल भरवाकर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

जाफ़र लोहानी

www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी व बेईमानी से स्वयं की गाडी में 3530 रूपये का डीजल भरवाकर फरार आरोपी प्रवीन खां को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि दिनांक 14.08.24 को परिवादी जितेन्द्र यादव पुत्र महादेव प्रसाद यादव जाति यादव उम्र 28 साल निवासी नवलपुरा पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मै सरपंच फिलिंग स्टेशन नवलपुरा में सैल्समैन का काम करता हूँ। दिनांक 14.08.2024 को रात्री समय करीब 2.52 एएम एक वर्ना सफेद कलर की गाडी एच आर 51 ए क्यू 6767 मे चार व्यक्ति जयपुर की तरफ से सवार होकर गाडी लेकर आये और पेट्रोल पम्प पर गाडी में डीजल भरवाने के लिए रोके और गाडी में डीजल की टंकी फुल करवायी जिसमें 3530.29 रूपये का डीजल भरने के बाद उक्त व्यक्ति बारकोड को स्केन कर लिये और बिना भुगतान किये ही मुझे जान से मारने की ऐलानिया धमकी देकर गाडी को लेकर मोके से फरार हो गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिससे शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां आरपीएस व वृताधिकारी वृत शाहपुरा मुकेश चौधरी आरपीएस के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी मनोहरपुर राजेन्द्र कुमार पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर, आसूचना संकलन कर व मुखबीर सूचना से दिनांक 06.11.2024 को अभियुक्त प्रवीन खा पुत्र सकुर खान जाति तेली मुसलमान उम्र 25 साल निवासी सैनी मोहल्ला वार्ड नं 1 रतिया पुलिस थाना रतिया जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। इस पुलिस टीम विवरणः- राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी, राजेश कुमार सउनि, रमेश चन्द हैड कानि, मनोज कुमार कानि आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *