शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। ग्राम बोराज के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र दामोदर प्रसाद सोनी, निवासी वार्ड न.5, बोराज, थाना जोबनेर जिला जपयुर के यहां काम करने वाले कारीगर द्वारा 115 ग्राम सोना लेकर भाग जाने वाले चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना जोबनेर को बड़ी सफलता मिली है। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी करीब 3 साल से फरार चल रहा था। घटना 17 अगस्त 2021 की है। पीड़ित ने इस मामले में जोबनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि समय 11 बजे के आस पास मेरे पास काम करने वाला कारीगर शेख करीमुल हक निवासी पश्चिमी बंगाल मेरे मकान से 115 ग्राम सोना लेकर चला गया है यह मेरे पास आज से करीब 20 दिन पहले ही काम पर आया था। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शरू किया गया। मुलजिम की गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु जयपुर ग्रामीण एसपी की ओर से अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए थे। एडिशनल एसपी व डिप्टी के सुपरविजन में सुरेश सिहं थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में टीम गठित कर आसुचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। चोरी का आरोपी शेख करीमूल हक पुत्र रेहान हक जाति मुसलमान, निवासी मोहनपुर, ग्राम पंचायत राधानगर, पुलिस थाना जांगीपाडा,जिला हुगली (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार करवाने में कांस्टेबल राकेश व नगेंद्र का खास योगदान रहा।