
जेएलएन मार्ग पर सेहत का महाकुंभ
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आयुष विभाग के तत्वावधान में जवाहर कला केन्द्र में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय आरोग्य मेले में यूनानी चिकित्सा लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। मेले में यूनानी पद्धति के स्टॉल्स पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ रही है। यूनानी चिकित्सा में जहां परंपरागत इलाज की सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं हिज़ामा थैरेपी लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दर्द, तनाव, जोड़ों की समस्याओं और कई पुरानी बीमारियों में राहत देने वाली इस थैरेपी को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यूनानी नोडल अधिकारी डॉ. लियाक़त अली मंसूरी, जो सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में कार्यरत हैं, स्वयं स्टॉल्स की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मरीजों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मेले में आने वाले लोगों को परामर्श और उपचार उपलब्ध करा रही है। आरोग्य मेले में यूनानी चिकित्सा न केवल इलाज का माध्यम बन रही है, बल्कि लोगों को प्राकृतिक और सुरक्षित उपचार पद्धतियों के प्रति जागरूक भी कर रही है। यही वजह है कि मेले में हर उम्र के लोग यूनानी स्टॉल्स की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।