
सिंघानिया मोहल्ला में लाखों के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां सिंघानिया मोहल्ला स्थित गुलाब जी गर्ग की हवेली में किराए के मकान से रहने वाले एक परिवार के यहां लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। दंपति अपने बेटे से मिलने जयपुर गए हुए थे।
सांभर में इतनी बड़ी चोरी का यह पहला मामला बताया जा रहा है। आश्चर्य इस बात का है कि चोरी की घटना का राजफाश तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई है, यद्यपि पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना स्थल से कुछ फोटोग्राफ भी उठाए हैं, पुलिस के अनुसार घटना से कुछ संकेत जो प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार उम्मीद है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा हो जाएगा। पीड़ित विनोद तालु के बेटे संदीप ने सांभर थाने में चोरी की घटना का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उनके घर से सोने की चूड़ी 6 तोला, चार चूड़ी करीब 4 तोला, सोने की चेन करीब 3 तोला, सोने की कान की बालियां करीब 5 ग्राम, सोने की अंगूठी करीब 6 ग्राम, रखड़ी करीब दो तोला, जेंट्स अंगूठी 2 तोला, जेंट्स सोने की चेन, करीब 6 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया, 6 चांदी के सिक्के, करीब छह चांदी की अंगूठी और करीब 12 हजार रुपए की चोरी हुई है। बताया गया की चोरों ने मौके पर पेचकस, हथोड़ा और एक थेला वहीं पर छोड़ दिया है, जिसे पुलिस जांच के लिए अपने साथ ले गई है।