आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को सिद्ध करेगा वर्ष 2025—26 का बजट

स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई हैं अभूतपूर्व घोषणाएं, साकार होगी आयुष्मान राजस्थान की परिकल्पना : चिकित्सा मंत्री
www.daylifenews.in
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शी विजन के साथ पेश किया गया प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025—26 का बजट ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को सिद्धि प्रदान करेगा। हर क्षेत्र एवं हर वर्ग के विकास को समर्पित यह बजट हम सबकी उम्मीदों और आशाओं को फलीभूत करने वाला है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई अभूतपूर्व बजट घोषणाओं से आयुष्मान राजस्थान का संकल्प सच्चे अर्थों में साकार होगा।
खींवसर ने कहा कि आमजन को नि:शुल्क दवा एवं जांच की उपलब्धता के लिए 3500 करोड़ रूपए के मा—कोष का गठन, टर्शियरी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए 1300 करोड़ रूपए का प्रावधान, 50 करोड़ की राशि से फिट राजस्थान अभियान का संचालन, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत दूसरे राज्यों में उपचार के लिए इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू करने, हर जिला अस्पताल में डायबिटिक क्लीनिक खोलने तथा चिकित्सकों के 750 एवं पैरामेडिकल के 1500 नवीन पदों का सृजन करने जैसी घोषणाओं से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन से आमजन को गुणवत्तापूर्ण उपचार सेवाएं मिल सकेंगी और हम निरामय राजस्थान की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ सकेंगे
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि बजट में जल जीवन मिशन (शहरी) प्रांरभ करने, आगमी वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती करने, राजस्थान रोजगार नीति लाने, गर्भवती महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लाने, राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम बनाने, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 10 गीगावॉट उत्पादन करने, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10—10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य करवाने, 50 हजार नए कृषि कनेक्शन देने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं गांव, गरीब, किसान, युवा एवं महिला उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित राजस्थान और विकसित भारत की परिकल्पना को यथार्थ रूप देने की कड़ी में एक सशक्त कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *