द कैरियर वेलफेयर एंड एजुकेशनल की बैठक डॉ शाहरुख की अध्यक्षता में संपन्न

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। द कैरियर वेलफेयर एंड एजुकेशनल संस्था की बैठक डॉ शाहरुख की अध्यक्षता में चदवाजी मे संपन्न हुई। जिसमें समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे राशिद शाह उपाध्यक्ष, नवाब शाह सचिव और अयूब शाह कोषाध्यक्ष के इस अवसर पर संस्था की कार्यकारिणी समिति का भी गठन करने पर चर्चा की गई जिसमें कई सक्रिय सदस्यों को विभिन्न पदों पर नामित किया जाने पर चर्चा की एवं समाज के गणमान्य लोगो में सत्तार, सदरू, हनीफ, सबदर, घासी, शकील, पीरू मास्टर, पप्पू शाह, अहमद, सजिद, एडवोकेट रहमान खान, अज़ेदुद्दीन, हकीम, इस्लाम, रफीक, नवाब, याकूब, असगर और हसन शाह जैसे समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी भाग लिया। इन सभी सदस्यों ने संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपना समर्थन और योगदान देने का संकल्प लिया।
संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना और विशेष रूप से वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस बैठक में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजनाएं प्रस्तुत की गईं। सदस्यों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जाना चाहिए ताकि वे अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार सही दिशा में आगे बढ़ सकें।
इस बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संस्था के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया और भविष्य में समाज के प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर अपने प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *