

ताला डूंगरी पर रह रहे कालबेलिया के पास मिला गुमशुदा बालक, अल्ताफ खान की सुचना पर पहुंची ताला चौकी पुलिस
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
जमवारामगढ़\ताला (जयपुर)। ग्रामीणों ने ताला डूंगरी पर कालबेलियों के चंगुल से मुक्त कराया किशोर नाबालिग बालक को, ग्रामीण लक्ष्मीनारायण जाट व कैलाश मीणा ने किशोर को सुरक्षित पहुंचाया पुलिस चौकी ताला में 25 दिनों पहले नीमड़ी मोरीजा रोड सामोद से लापता हुआ था 14 वर्षीय गजेन्द्र गुर्जर, परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी सामोद थाना में,ताला पुलिस ने सामोद पुलिस व किशोर के परिजनों को दी सूचना, सुचना पर सामोद पुलिस व परिजन पहुंचे ताला पुलिस चौकी पर पुलिस किशोर से कर रही थी पूछताछ, वहीं सूचना के बाद ताला डूंगरी पर पहुंची पुलिस को कालबेलिया के पास था गुमशुदा बालक, सामोद पुलिस ने बालक के बारे में पुछताछ की तो कालबेलियों ने स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए , तो सामोद पुलिस ने एक कालबेलिया को पुछताछ के लिए अपने साथ सामोद थाना ले गई। बालक को लक्ष्मीनारायण जाट, कैलाश मीणा ने बाइक पर बैठाकर ताला पुलिस चौकी में पहुंचाया, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सरकारी डुगरी पर कब्ज़ा कर बैठ है लेकिन स्थानीय प्रशासन इन पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है,वही ग्रामीणों ने इन पर ठोस कार्रवाई कर यहां से हटाने की मांग कि है। ग्रामीणों ने कहा कि इनको जल्दी यहां से स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया तो जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
इनका कहना
गुमशुदा बालक को रख रहते, गम्भीर मामला है इनको यहां से हटाया जाएगा और अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
अमित कुमार नायाब तहसीलदार धौला
इनका कहना
मामला मेरी जानकारी में नहीं है मौका देखकर इनको हटाकर, अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
चन्द प्रकाश मीणा, ताला पटवारी
इनका कहना
अतिक्रमण कर यहां रहे हैं तो तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर हटाया जाएगा।
आमिर खान शेख
ग्राम पंचायत प्रशासक ताला