
www.daylifenews.in
सीकर। सीकर में प्रधान का जाव में भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया । ये आयोजन इवेंट प्लानर कंचन राठौड़ की ओर से आयोजित किया गया इस में सीकर जोधपुर जयपुर पूरे राजस्थान से महिलाएं पधारी महिलाएं ने काफी सज कर पूरे आयोजन में भाग लिया महिलाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति भी दी किसी ने नृत्य की प्रस्तुति दी आयोजन में मुख्य सहयोग जयश्री ज्वेलर्स जयपुर का रहा इसके अलावा भैरव फैशन्स भी इसके सहयोगी रहे। महिलाओं की कई प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई इस में में इनफ्लुएंसर रतन चौहान और राजपूत जोड़ी विनय और चांदनी यूट्यूबर पूजा राठौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। आयोजक कंचन राठौड़ ने बताया कि ये जाजम का सीजन टू है उसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जिस से वो अपनी प्रतिभा दिखा सके हर महिला को मौका दिया गया। इस मुख्य लक्षिता परिधान से हंसा कंवर जगजोत होलसेलर से सविता शेखावत प्रीति मिश्रा सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट सुमन कुमावत उपस्थित रहे। फागोत्सव बसंत ऋतु का उल्लास और उत्साह का प्रतीक है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत, एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। इस आयोजन के मीडिया पार्टनर रहे रावला घूमर टीम मेंबर कुणाल सिंह मनीषा राठौड़ । सफल आयोजन के लिए कंचन राठौड़ के द्वारा सभी शहरवासियों का आभार व्यक्त किया गया।