
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। डॉक्टर विकास यादव ने कहा कि ताजियों का पर्व इंसाफ, इंसानियत और ईमान की राह पर चलने का पैगाम देता है कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बन गई है और हजरत इमाम हुसैन की याद में ढोल ताशों की धुन के साथ ताजियों को जुलूस के रूप में मनाया जाता है।
नाथू लाल सैनी अध्यक्ष ब्लॉक बी कांग्रेस कमेटी शाहपुरा ने कहा कि मोहर्रम का यह महीना मोहब्बत व इंसानियत का भी पैगाम देता है मोहर्रम के इस मुबारक महीने में हम सभी प्रदेश वासी संकल्प लें और अपने देश और प्रदेश की हिफाजत के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तत्पर रहेंगे! यह शब्द यादव व सैनी ने ताजीएदारो व अखाड़ा के खिलाड़ियों को को सम्मानित करने के पूर्व में कहे।
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने यादव व सैनी को सांफ़ा बंधवा कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। शाहपुरा नगर परिषद के पार्षद असलम कुरेशी ने शायराना अंदाज में कहा कि कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज है, उस नवासे पर मोहम्मद को नाज है, यूं तो लाखों सिर झुके सजदे में, लेकिन हुसैन ने वह सजदा किया जिस पर खुदा को नाज है।
इस अवसर पर मुकेश खुडानिया,फ़िरोज़ मंसूरी, मकबूल नारियां, सद्दाम मंसूरी,आसिफ मंसूरी, विजय चावला, हाजी सलीमुद्दीन कुरैशी, अलीमुद्दीन कुरैशी, इमामुद्दीन लुहार अब्दुल जाहिद कादरी आदि उपस्तिथ थे।