विजयादशमी पर गठवाड़ी में निकलेगा पथ संचलन

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार विजयादशमी को एक ऐतिहासिक पथ संचलन का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन संघ की गौरवशाली परंपरा, अनुशासन और संगठन शक्ति का भव्य प्रदर्शन होगा।
इस दौरान हनुमान सहाय ने बताया कि पथ संचलन का शुभारंभ पंचायत भवन, घटवाड़ी मंडल केंद्र से होगा। इसमें गठवाड़ी मार्केट, रैगर मोहल्ला और जयपुर – दौसा हाईवे मार्ग शामिल रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध पंक्तियों में कदमताल करते हुए निकलेंगे। स्थानीय स्तर पर भी इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। स्वयंसेवक और आम नागरिक इसे संघ के शताब्दी वर्ष का गौरवमयी क्षण मान रहे हैं। इस दौरान आयोजकों का कहना है कि यह पथ संचलन न केवल अनुशासन और संगठन का परिचय देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्रगौरव और कर्तव्यबोध का प्रेरक संदेश प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *