पालिका ने 6 माह बाद तोड़ी गई सड़क की सुथ ली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सिस्टम नकारा हो और राजनेताओं का खुलकर सपोर्ट हो तो फिर चाहे जनता तकलीफ में ही क्यों ना हो अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। छोटा बाजार से देवयानी की तरफ जाने वाली रोड को एक व्यक्ति विशेष के निजी जल कनेक्शन के लिए तोड़ी गई सड़क करीब 6 माह से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, लेकिन निजी फायदा पहुंचाने के लिए अवैध तरीके से तोड़ी गई सड़क को 6 माह से इसलिए नहीं सुधारा गया कि अवैध कनेक्शन किया जा सके, लेकिन जागरुक पार्षद ज्योति कुमावत, उनके पति टीकमचंद कुमावत व पार्षद शकील और आम जनता की जागरूकता के कारण अवैध जल कनेक्शन तो जलदाय विभाग नहीं कर पाया और इसी अडामेंट के चलते खोदी गई सड़क को भी ठीक नहीं करवाया गया। आम जनता परेशान होती रही पार्षदों ने उपखंड अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर राज्य सरकार और नगर पालिका को अनेक बार लोगों की समस्या से अवगत कराया लेकिन सड़क ठीक नहीं करवाई गई। अब जबकि नंदीकेश्वर की सवारी धूलंडी के रोज निकलेगी इसी को मद्देनजर रखते हुए लोकलाज के डरर से या यूं कहे भारी दवाव के कारण पालिका ने सड़क को ठीक तो कराया लेकिन अपनी ओछी मानसिकता दिखाते हुए शेष खुदी हुई सड़क का काम को पूरा नहीं किया। यहां की पार्षद ज्योति कुमावत का कहना है कि हमारी इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी से बात हुई है उनका कहना था कि मैटेरियल खत्म हो गया था, इसलिए सड़क का काम कल पूरा किया जाएगा, उन्होंने खुद ने भी मौका निरीक्षण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *