नगर पालिका की बेरुखी के कारण जनता हुई नाराज
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के रावधीर सिंह कॉलोनी में कई दिनों से क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवाने के लिए यहां के पार्षद व जनता ने कई बार लिखित व मौखिक निवेदन कर चुके है लेकिन नगर पालिका इनके बार बार निवेदन को सुनकर व देखकर के अनदेखा कर रहे है इससे रावधीर सिंह कॉलोनी के वाशिंदे नगर पालिका से नाराज होकर अपने खून पसीने की कमाई से क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवा रहे है।
वसीम खान, हाजी अली मनियार, इमरान खान, प्रहलाद कटारिया, सुभाष सोनी आदि ने बताया कि रावधीर सिंह कॉलोनी में जामा मस्जिद व चामुंडा माता है इस गढ़ के रास्ते से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आते जाते है दिल्ली जाने वाले या जयपुर में आने जाने वाले नमाज का वक्त हो जाने पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए आते जाते है इसी प्रकार चामुंडा माता के मंदिर में आसपास व दूर दराज से भक्तगण आते जाते है क्षतिग्रस्त सड़क के कारण इन सबको व यहां की जनता को अत्यधिक परेशानी हो रही थी आए दिन कोई न कोई गिरता रहता है।