वन क्षेत्र से भटक कर आए नीलगाय के बच्चे को श्वानों ने किया घायल

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां वन क्षेत्र से भटक कर आए एक नीलगाय के बच्चे को श्वानों ने जगह-जगह से नोच डाला। सांभर स्थित दशहरा मैदान के पास झाड़ियों के पास इस नीलगाय का बच्चे को आवारा कुत्तों ने चारों ओर से घेर लिया और उस पर टूट पड़े व उसे जगह-जगह से नोच डाला। नजदीक मौजूद पालिका के कार्मिक संदीप गोस्वामी ने तत्काल ही सफाई निरीक्षक कयूम को इसकी जानकारी दी तो वह भी तत्काल मौके पर पहुंचे और नीलगाय के बच्चे को श्वानों के चंगुल से छुड़ाया। घायल नीलगाय के बच्चे को खुद की मोटरसाइकिल पर दोनों कार्मिक सांभर पुलिस स्टेशन लेकर गए जहां से वन विभाग की टीम को इतला दी गई। काचरोदा नर्सरी से मौके पर वहां के कर्मचारी पहुंचे और नीलगाय के बच्चे को पुलिस की मौजूदगी में इलाज के लिए उन्हें सोंपा। बता दें कि लगातार घटते वन क्षेत्र की वजह से चारा पानी नहीं मिलने के कारण अक्सर नीलगायों का झुंड आसपास के खेतों में भोजन की तलाश में आते रहते है, लेकिन इन नीलगायों के इस प्रकार आबादी क्षेत्र में अमूमन भटकने से रोकने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से आज तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं, जानकारी में तो यह भी आया है कि इन नील गायों से खेती को बचाने के लिए कई जगहों पर उनकी जान को भी जोखिम बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *