चोरी के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर टोंक जेल से गिरफ्तार किया

फागी गोदाम से 60 क्विंटल चना चोरी का मामला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। गोदाम से चना चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना पुलिस फागी ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ 15 दिसंबर 2024 को विनोद कुमार जैन पुत्र चांदमल जैन निवासी फागी ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुल्तानिया रोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के सामने स्थित गोदाम मे रात्रि को 60 क्विटल चना चोरी के संबंध में पुलिस थाना फागी ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देश पर माल बरामदगी व वांछित मुल्जिमानों की गिरफ्तारी हेतु शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व रामधन सांडीवाल डिप्टी फागी के निकटतम सुपरविजन में तथा सह थानाधिकारी फागी शीशराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा पता लगाया तो प्रकरण में संदिग्ध व्यक्ति रूडमल उर्फ कजोड पुत्र रामूराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी हिरनोदा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण वांछित होना पाया गया मुल्जिम पुलिस थाना मालपुरा, जिला टोंक मे अनाज चोरी के प्रकरण में पकड़े जाने के कारण वर्तमान में जिला टोंक की जेल में जैर हिरासत चल रहा था जिसको प्रोडक्शन वारंट पर जेल से प्राप्त कर मुल्जिम से प्रकरण में चोरी किये गए माल के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी रूडमल उर्फ कजोड जाट ने इलाका थाना फागी से दिसम्बर माह मे चना चोरी करने की बात स्वीकार की। बाद जुर्म प्रमाणित होने पर प्रकरण हाजा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। आरोपी से वारदात मे शामिल अन्य अभियुक्तों व वारदात में प्रयुक्त वाहन के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। मुल्जिम रूडमल उर्फ कजोड जाट पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सुनसान जगह पर बने अनाज के गोदामों की 8-10 दिन तक रैकी करते हैं। गोदाम में काम करने वाले लोगो की दिनचर्या को देखते हैं। गोदाम के सुबह खुलने व रात्रि मे बंद होने की सारी गतिविधि पर नजर रखते हैं तथा गोदाम में काम करने वाले की किस विशेष दिन छुट्टी रहती है, आदि गतिविधियों को गोदाम के आस पास रह कर नजर रखकर वारदात को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *