पुलिस की भनक लगते ही डंपर छोड़ भागे चोर

सवाईमाधोपुर से चोरी के डंपर को बरामद किया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। मोजमाबाद से फागी रोड पर पेट्रोल पंप से चोरी किए गए डंपर को मोजमाबाद पुलिस ने सवाई माधोपुर से 24 घंटे में बरामद कर लिया। आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया है कि इस मामले में 31 जनवरी को रमेशचन्द पुत्र श्री रामचन्द्र जाति जाट उम्र 38 साल निवासी मोरो की ढाणी धमाणा थाना मौजमाबाद की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपार्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया तथा चोरी हुए डंपर को शीघ्र बरामद करने हेतु शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू के सुपरविजन में दीपक खण्डेलवाल पुलिस उपाधीक्षक दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में थानाधिकारी उमराव सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रविवार को चोरी किए गए डंपर को चकचैनपुरा ईलाका थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर से बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल से बीटीएस उठाये गए। बीटीएस के आधार पर रुट चार्ट तैयार कर एनएच-48 पर स्थित टोल नाको, होटल ढाबो में लगे सीसीटीएवी कैमरो की फुटेज चैक की गई। तकनीकी सहायता से वाहन व चोरों का पिछा करते हुए बगरु, दोलतपुरा, शाहपुरा, विराटनगार, थानागाजी होते हुए सवाईमाधोपुर पहुंचे, जहा मुल्जिमान ने पुलिस टीम द्वारा पीछा करने की भनक लगने पर डम्पर को एक पेट्रोल पम्प पर खड़ा करके पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा आसपास व संदिग्ध स्थानो पर मुल्जिमान की तलाश की गई परन्तु मुल्जिमान का कोई पता नही चला। मौके से डम्पर को कब्जा पुलिस लेकर थाने लेकर आये। अज्ञात मुल्जिमान की तलाश जारी है, जिनकी शीघ्र ही पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *