
मनोहरपुर नगर पालिका में आए बड़े बदलाव, 35 वार्डों में होगा अब प्रतिनिधित्व, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना,
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर नगर पालिका के राजनीतिक भूगोल में एक ऐतिहासिक बदलाव आया है। राज्य सरकार ने नगर पालिका क्षेत्र के नए वार्ड परिसीमन (Ward Delimitation) को अंतिम मंजूरी देते हुए सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए नगर पालिका में वार्डों की संख्या 35 निर्धारित की गई है।
इस अधिसूचना के साथ ही प्रत्येक वार्ड की सीमाओं का विस्तृत ब्लूप्रिंट (Blueprint) भी सार्वजनिक किया गया है, जिसमें विभिन्न ढाणियाँ, मोहल्ले, आवासीय कालोनियाँ और प्रमुख मार्ग शामिल हैं। यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मतदाताओं को उनके नए वार्ड की स्पष्ट जानकारी देने के लिए उठाया गया है।
सरकार ने इस प्रकार दी हरी झंडी:
इस ऐतिहासिक स्वीकृति का मार्ग कलक्टर कार्यालय, जयपुर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव और उस पर आम जनता एवं हितधारकों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों तथा सुझावों के गहन विश्लेषण के बाद प्रशस्त हुआ। सरकार ने सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श के उपरांत ही इस जनहितैषी फैसले को अंतिम रूप दिया।
अब क्या होगा आगे?
इस फैसले के साथ ही मनोहरपुर नगर पालिका में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव पूरी तरह से इस नए वार्ड परिसीमन के दायरे में संपन्न होंगे। यह बदलाव न केवल चुनावी प्रक्रिया को पुनर्परिभाषित करेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक व्यवस्था में भी एक नए युग का सूत्रपात करेगा। अब राजनीतिक दलों के लिए नई रणनीति बनाने का समय शुरू हो गया है।