जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। खोरा लाडखानी पंचायत के वॉर्ड न: 4,5 उपला बाड़ के खेतों में लगे फवारा सेट के नोज़ल चोरी हुए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस के HC मुलचंद, कानि.संदीप कानि. सुनील ,फूलचंद सहित कई लोग मौके पर मौजूद।
खोरा धवाली रोड के उपला बाढ़ निवासी तेजपाल जाट ने बताया की बीती रात खेतों में लगे फवारा सेट के पीतल के लगभग 230 नोज़ल अज्ञात लोग चोरी कर ले गए। चोरी कि घटना को लेकर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है।
इससे पहले भी कई बार आस्था का केन्द्र वीर तेजाजी मन्दिर, ज्वाला माता मन्दिर, CHC खोरा गणेश मंदिर में भी चोरियां हो चुकी है। कई बाइक चोरी भी हो चुकी है। जिसको लेकर भी कई बार थाना पुलिस अवगत कराया गया है। जिस की कई पृथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। जिस को लेकर आए दिन निजी मकानों और मन्दिरों में हो रही चोरियों के ओर रात्रि गस्त नहीं होने को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के इस लचर रवैए के प्रति काफ़ी नाराज़गी , ओर रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों की माने तो खोरा में आए दिन हो रही चोरियों से नाराज़ स्थानीय लोगों के द्वारा आगे की रणनीति तैयार कि जायेगी।