
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अज़ीज़ हबीब लोहानी ने कहा कि बड़े ही खुशनसीब है वह लोग जो खुदा के घर का दीदार करने के लिए जाते हैं लोहानी ने यह शब्द उमरा पर जा रहे बुन्दू खान का स्वागत करने के बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
लोहानी ने कहा कि सभी मुसलमानो का यह अरमान होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार हज पर जरूर जाएं इसके लिए वह अपने खून पसीने की कमाई में से कुछ रुपए जोड़ते रहते हैं जब रुपए हज या उमराह पर जाने के लायक हो जाते हैं तब वह दुआएं करते हैं और हज के लिए फॉर्म भरते रहते हैं।
लोहानी ने कहा कि हाजियों को हज के दौरान लाखों करोड़ों नेकिया मिलती रहती है जिससे उनके सभी गुनाह माफ हो जाते हैं और वह ऐसे हो जाते है जैसे उसने अभी-अभी जन्म लिया हो।
मोहल्ला तोपचीवाड़ा के बुन्दू खान व मंजूर खान उमराह करने के लिए जा रहे है इससे इनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। जो लोग हाजियों का स्वागत करने के लिए आरहे है वो इनसे दुआएं करने का निवेदन भी कर रहे है।
उमराह करने जाने वाले बुन्दू खान व मंजूर खान ने बताया कि उमराह करने के नाम से ही हमको बहुत सुकून मिला है हमारी तबियत खुश हो गई है दिल खुशियों में झूल गया है हमारा रोम रोम खुश है। हाजियों ने बताया कि वहां पर इतना सुकून मिलेगा कि वापस आने का मन ही नहीं करेगा। हाजियों ने यह भी बताया कि वहां की अजान नमाज काबा का वो दिलकश नजारा आंखों के सामने रहेगा।
इस अवसर पर मोहसिन खान लियाक़त खान सैय्यद अतिक खान इक़बाल खान इस्लाम खान वसीम खान मोहसिन खान मतीन खान अकील खान शोयब खान शफी खान फ़िरोज़ खान फरीद खान अब्दुल हफ़ीज़ खान आदि ने हाजियों का स्वागत किया।