

www.daylifenews.in
जयपुर। श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज के सानिध्य में आगामी दीपावली को श्री महालक्ष्मी यन्त्र श्री हनुमान चालीसा के पाठ से सिद्ध किए जाएंगे श्री हनुमान चालीसा की चौपाई, जो यह पढ़ें हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गोरिसा , इस चौपाई का , वाक् सिद्धि , यन्त्र सिद्धि, में विशेष महत्त्व हे
सनातन हिन्दू धर्म में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव दो बार मनाया जाता हैं, चेत्र पूर्णिमा को उत्तर भारत में, और रूप चतुर्दशी, छोटी दीपावली, को दक्षिण भारत में , धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्दशी के दिन ही माँ सीता (माँ लक्ष्मी )ने हनुमान जी को अमर होने का वरदान दिया था, दोनों ही दिन विशेष है , इसलिए यन्त्र को हनुमान चालीसा के पाठ द्वारा सिद्ध कर हनुमान भक्तों को भेंट किए जायेंगे
पंडित ओमप्रकाश शर्मा मानसर खेड़ी (बस्सी) ने बताया धनतेरस शनिवार 18 अक्टूबर को सभी यंत्रों को श्री भंदे के बालाजी मंदिर गर्भगृह के सामने स्थित सेकड़ो वर्ष प्राचीन अखण्ड धुणी की अग्नि में शुद्ध कर श्री भंदे के बालाजी के चोले का सिंदूर लगाया जाएगा , रविवार 19 अक्टूबर रूप चतुर्दर्शी, छोटी दीपावली सुबह 9:00 बजे विधि विधान से पूजन, अनुष्ठान कर श्री हनुमान चालीसा के पाठ द्वारा सभी यन्त्र सिद्ध किए जाएंगे तत्पश्चात संत अमरनाथ महाराज, द्वारा हर की पौड़ी, ( हरिद्वार ) राम की पैड़ी सरयू तट ( अयोध्या ) सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर सभी यंत्रों का पूजन कर हनुमान चालीसा का प्रचार करने वाले भक्तों को भेंट किए जाएंगे।