
संत महात्माओ व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। ग्राम पंचायत करीरी के शनिदेव मंदिर में रविवार को बड पीपली बालाजी धाम झोटवाड़ा के महंत परमेन्द्रनाथ महाराज की गदी कार्यक्रम का आयोजन आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश सहित लगभग 30 गांवो के लगभग 50 हजार लोग पहुंचे। कार्यक्रम में असाध्य बिमारी कैंसर रोग ,लकवा रोग,मानसिक रोग, जोड़ों का दर्द रोग सहित अन्य बीमारी के लोग गदी कार्यक्रम में अपनी अरदास लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम में बड पिपली बालाजी धाम के मंहत परमेंद्रनाथ महाराज ने भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि जन कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से सांसारिक पीड़ाओं के निवारण के लिए बालाजी की गदी लगी है।
कार्यक्रम के दौरान शनिदेव के मंदिर में 11 पंडितों के द्वारा अखंड रामधुनी कार्यक्रम आचार्य पंडित नरेंद्र जोशी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान शनिदेव महाराज की फुलबगला से झांकी सजाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर त्रिवेणी धाम के जगतगुरु खोजीआचार्य रामरिछपाल दास महाराज, त्रिवेणी धाम के मंहत रामचरणदास महाराज, नायन आश्रम से कालिदास महाराज, दिवराला आश्रम किशनदास महाराज, लिसाडिया आश्रम से बालकदास महाराज, नवलगढ़ से गोविंददास महाराज, करीरी आश्रम से सुरेशदास महाराज, अयोध्या आश्रम से धर्मानंदशरण महाराज, कालवाड़ के रामघाट आश्रम से कालिदास महाराज व शाहपुरा राजपरिवार की सदस्या रानी भुवनेश्वरी कुमारी भी मौजूद थीं।
वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अमरसर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस थाना मौजूद थे । कार्यक्रम में बड पिपली बालाजी धाम परिवार के कार्यकर्ता भी पहुंचे।