







बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अनुदान भी किया गया
www.daylifenews.in
चौमू/जयपुर। हर वर्ष की भांति सच्चिदानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्वर्गीय श्रीमती चंद्र कांता गुप्ता को 28वी पुण्यतिथि के अवसर पर पति डॉ पीडी गुप्ता, पुत्र संजय गुप्ता, बहू, पोती एवं पोता के अलावा अनेक पारिवारिक सदस्यों के साथ अनेक गणमान्य लोगों एवं विद्यालय के करीब 1100 विद्यार्थियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।





इस अवसर पर सच्चिदानंद विद्यालय के निदेशक बाबूलाल कुमावत ने श्रद्धांजलि सभा के लिए हर वर्ष की भांति अच्छा व्यवस्था की। बच्चों के बैठने एवं मेघावी व खेल प्रतियोगिताओं व परीक्षाओं में बाजी मारनेवालों को सम्मानित भी किया। इसमें राज्य स्तरीय, नेशनल स्टार पर खेलने वालों को भी डॉ पीडी गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। बेसहारा बच्चियों को इस अवसर पर पढाई जारी रखने के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की गई। 100 बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अनुदान भी दिया गया। इस अवसर पर डॉ पीडी गुप्ता जी ने स्कूली बच्चों को भविष्य सँवारने एवं भावी ज़िन्दगी में कैसे तरक्की की जाये इन पर ज्ञान वचन कहे। लॉफ्टर संध्या जी ने बच्चों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। श्रद्धांजलि समारोह के बाद विद्यालय के बच्चों, स्टाफ एवं आगंतुकों ने परसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच, भाजपा नेता, अनेक पूर्व स्टूडेंट के अलावा लॉफ्टर संध्या पुरोहित, भामाशाह उद्यमी गंगा शरण गुप्ता व वरिष्ठ पत्रकार सद्दीक अहमद भी उपस्थित रहे।