बारगाह में झुके हजारों सिर, मांगी देश में खुशहाली की दुआएं

दिल से दिल मिले और मुँह से निकला ईद मुबारक
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र व दूर-दराज के क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व विधिवत रस्मो रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
इस दौरान सुबह तड़के ही लोग फजर की नमाज अदा कर ईद की नमाज की तैयारियों में जुट गए।सभी लोग नए कपड़े पहन कर इत्र लगाकर ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे।
इस दौरान जामा मस्जिद के शाही इमाम की सारवान मस्जिद से गाजे-बजे के साथ शाही सवारी निकाली गई जो कि मुख्य मार्ग होते हुए मोहल्ला खाकीशाह तक पहुंची। जहां पर लोगों ने शाही इमाम पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
इस दौरान मोहल्ला खाकीशाह में स्थित ईदगाह मस्जिद में जामा मस्जिद के पेश इमाम नसरुद्दीन साहब ने 8:30 बजे पर नमाज अदा कराई व जामा मस्जिद में कारी शेर खान पेश ईमाम अक्सा मस्जिद (होद की पाल) ने ईद की नमाज अदा करवाई।
इस दौरान थाना प्रभारी सहित मय जाब्ता मौजूद रहै।नमाज अदा करने के बाद में भारत देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई!इसके बाद यहां पर मेले का आयोजन हुआ जिसमें छोटे बच्चों ने खरीदारी की। इस दौरान हिंदू मुस्लिम ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
जैसे ही शाही सवारी गांधी चौक में पहुंची वैसे ही राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी गण और शाहपुरा के विधायक मनीष यादव व भाजपा नेता उपेन यादव आदि ने शाही सवारी का स्वागत करते हुए पेश इमाम नसरुद्दीन साहब को सांफ़ा बंधवाकर मालाए पहनाई और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
इधर जामा मस्जिद सदर जमील खान चौहान ने बताया की शाही सवारी मोहल्ला सारवान से बैंड बाजे के साथ लवाजमें के साथ निकली जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होते हुए मोहल्ला खाकी शाह में स्थित ईदगाह मस्जिद पहुंची। जहां ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई।इस शाही सवारी को देखने के लिए आसपास व दूरदराज के सैकड़ों हिंदू मुस्लिम लोग भाग लेते है।
सैय्यद बाबा मार्केट में मुस्लिम समाज द्वारा इमरान वसीम ,मोहसिन हब्शी ,निसार पडियार, जमील खान, शौकीन कुरैशी, वसीम कुरैशी, असलम मनियर,आसिफ शाह, इजाजुल,सलमान,वाहिद,शाहिद, सलमान, इरफान पार्षद, राशिद,नाजिम खान रिजवान, अहसान, असलम खान, रमजान,सलीम बादशाह,हामिद खान,यूनुस,लियाकत अली,मोहम्मद फरमान,हबीबुर्रहमान,लतीफ,अंसार,अरशद,नाजिम,शोएब,रमजान, सलाउद्दीन,आरिफ, सोनू के द्वारा खीर खिलाई गई।ओर ईद की मुबारकबाद दी!इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और लोगो से गले मिलकर बधाइयां दी।
इस दौरान गांधी चौक बाजार में श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में भाईचारा कायम रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को खीर खिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *