सांभर में लीकेज से हजारों लीटर पेयजल बर्बाद…

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर में अनेक जगहों पर जलदाय विभाग की पेपजल लाइन में छोटे व बड़ी साइज के लीकेज होने के कारण सप्लाई के दौरान हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय जलदाय विभाग इसके बावजूद इन तमाम लीकेजों को बंद करने में अभी भी असफल सिद्ध हो रहा है। पानी की है बर्बादी कोढ में खाज का काम कर रहा है क्योंकि एक तो बीसलपुर का जलस्तर कम होने के कारण सरकार ने सांभर के हिस्से को मिलने वाला जल कारी पांचवा पहले से ही घटा दिया था तो दूसरी ओर बीसलपुर की नई पाइप लाइन डाली जा रही है लेकिन पुरानी पाइप लाइन कहीं ना कहीं से डैमेज होती रहती है जिसकी वजह से दो-तीन दिनों के अंतराल से मिलने वाला पानी कई दफा 4 से 5 दिनों के अंतराल में मिलता है वह भी इन लीकेजों की वजह से लोगों को घरों तक पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है। इसी प्रकार रविवार को नेहरू पार्क के नजदीक पाइप लाइन में रविवार को पाइप लाइन लीकज हो गई जिससे सप्लाई में बाधा उत्पन्न हुई बंपर तरीके से पानी बहता रहा और जलदाय विभाग मूक दर्शक बनकर बनकर देखता रहा। इस मामूले में यहां के जुझारू कांग्रेस नेता नजम उल हसन उस्मानी ने बताया कि विधायक विद्याधर चौधरी ने विधानसभा में मामला उठाया था तो सरकार ने खुद ने माना था कि सांभर का आधा पानी रोका गया है। लीकेज को ठीक करने के लिए हम खुद मिलकर विभाग को अवगत कराया था लेकिन कोरे आश्वासन लगता दिया गया है। यहां का सत्ता पक्ष भी गहरी नींद में सोया हुआ है। बता दे की कुछ दिनों पहले पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *